boltBREAKING NEWS

स्थाई एसडीएम की नियुक्ति और एसीजेएम कोर्ट खोलने की मांग को लेकर दिया ज्ञाापन

स्थाई एसडीएम की नियुक्ति और एसीजेएम कोर्ट खोलने की मांग को लेकर दिया ज्ञाापन

कोटड़ी (तनिष्क डांगी)। कोटड़ी उपखण्ड कार्यालय में राज्य मंत्री धीरज गुर्जर को कोटड़ी बार एसोसिएशन की ओर से कोटड़ी में स्थाई उपखण्ड अधिकारी की नियुक्ति व एसीजेएम कोर्ट खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि कोटड़ी उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी के नहीं होने से प्रकरणों में कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है जिससे आम जनता में न्याय के प्रति उम्मीदें कम हो रही हैं। ज्ञापन देते समय बार एसोसिएशन अध्यक्ष शिवप्रकाश भट्ट, श्यामसुंदर चेचाणी, दिनेश जोशी, दिनेश शर्मा, विश्वास वैष्णव, सांवरमल जोशी, महेंद्र तेली, प्यारेलाल गुर्जर, यूसुफ पठान, पल्लवी काबरा व रिजवाना मेवाती मौजूद थे।